सवेरे सवेरे ख़बर पढ़ी की विख्यात ग़ज़ल गायिका इकबाल बानो का मंगलवार को लाहौर में निधन हो गया।
आज उनकी याद में उन्हीं की आवाज़ में कलामे-फैज़
हम देखेंगे
लाज़िम है कि हम भी देखेंगे
हम देखेंगे .......
वो दिन कि जिसका वादा है
जो लौह-ए-अजल में लिखा है
हम देखेंगे .......
जब जुल्म ए सितम के कोह-ए-गरां
रुई की तरह उड़ जाएँगे
हम महकूमों के पाँव तले
जब धरती धड़ धड़ धड़केगी
और अहल-ए-हक़म के सर ऊपर
जब बिजली कड़ कड़ कड़केगी
हम देखेंगे .......
जब अर्ज़-ए-खुदा के काबे से
सब बुत उठवाये जायेंगे
हम अहल-ए-सफा, मरदूद-ए-हरम
मसनद पे बिठाए जाएंगे
सब ताज उछाले जाएंगे
सब तख्त गिराए जाएंगे
हम देखेंगे .......
बस नाम रहेगा अल्लाह का
जो गायब भी है हाजिर भी
जो नाजिर भी है मंज़र भी
उठेगा अनलहक का नारा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
और राज करेगी ख़ल्क-ए-ख़ुदा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
हम देखेंगे .......- फैज़
3 टिप्पणियॉं:
दुःख की खबर....अब उनकी खनकती आवाज सुनने को नहीं मिलेगी...
नीरज
श्रद्धांजलि ..
Gazal aaj bhee kitani samayik hai. aur ikbal bano ji ki awaj bhee behad badhiya. aisi awaj ab aur nahee sun payenge ye dukh to hai.
एक टिप्पणी भेजें