इस बार मोहल्ले में रावण का अकेले ही आना हुआ है।
लगता है रामलीला समिति की जेब पर मेघनाद और कुम्भकर्ण को न्यौतना भारी पड़ रहा था इसलिए केवल रावण को ही बुलावा भेजा।
रावण अपने भाई और बेटे के बिना अकेला ही मैदान में खड़ा है।
शाम को रावण को गोली मारेंगे उसे देखने सैकड़ों की संख्या में लोग आएंगे, मेला लगेगा। मेले की दुकाने सजनी शुरु हो गई हैं।
-------------------
पिछले सालों के मेघनाद और रावण सहोदर।
--------------------------
पिछले सालों की रामलीला की ऑंखनदेखी पुरानी रामलीला, अंदाज़ नया
1 टिप्पणियॉं:
मँहगाई का सूचकांक बढ रहा है। मेघनाद और कुम्भकर्ण राशन की दुकान पर खडे होंगे। रावण का आना तो मजबूरी है नहीं तो दशहरा कैसे मनेगा।
पुरानी रामलीला पढकर मजा आ गया। मुझे मेरे गॉंव की रामलीला याद हो आई।
एक टिप्पणी भेजें