पिछले दिनों आगरा फतेहपुर सीकरी जाने का मौका लगा। झटपट यात्रा की कुछ तस्वीरें
और तस्वीरें देखने के लिए यहॉं क्लिक करें।
पिछले दिनों आगरा फतेहपुर सीकरी जाने का मौका लगा। झटपट यात्रा की कुछ तस्वीरें
और तस्वीरें देखने के लिए यहॉं क्लिक करें।
:: Unknown :: 11:21 am
2 टिप्पणियॉं:
बहुत सुन्दर चित्र लिए गए हैं.मैंने भी दो तीन बार ताज देखा है.आपने हरेक चित्र के साथ परिचय के रूप में दो दो लाइन लिख दी होती तो जिसने ताज नही देखा है उन्हें जानकारी मिलती ज्यादा मजा आता.दरवाजे का चित्र देख कर कंफ्यूज़न हो रहा है कि ये फतहपुर सीकरी का पत्थर का बना दरवाजा तो नही जिसे देख असली का धोखा हो जाता है?इसलिए कुछ लिखिए फोटोज के नीचे.
फ्लिकर पर कमेन्ट नही कर पाई मेरा 'वो' अकांउट नही है न इसलिए.पर....कमाल! केरल वाले फोटोज हो या तार पर बैठी फाख्ता.फुल या उन पर ठहरी ओस.. ओस के मोती ,हर चित्र बोलता हुआ सा. जियो. खूब जियो और अपने कमरे से नित नए गीत रचो.
एक टिप्पणी भेजें