कुछ पुराने कैसट्स मिल गए जिसमें सर्वश्री शरद जोशी, केपी सक्सेना आदि के स्वर में ही उनकी व्यंग्य रचनाऍं हैं ।
शुरुआत करते हैं श्री के पी सक्सेना जी की एक बेहतरीन गद्य रचना से। सुनिए हॉकी पर राजनीति के पैनल्टी स्ट्रोक की कहानी उनके अपने अंदाज़ में।
चित्र हृदय गवाक्ष से साभार
7 टिप्पणियॉं:
वाह वाह जी जमाये रहिये, सब कुछ सुनवाइये ना। इन कैसेटों को एमपी थ्री में कनवर्ट कर लीजिये, भविष्य में इतिहास होने वाली हैं।
आहा क्या बात है....
badii puraani...bahut badhiya...aur bhi sunvaiye
वाह, बहुत अच्छा लगा इसे सुनना। आप और सुनवाते रहें।
वाह बहुत मजा आया, शरद जोशी जी का भी है कैसेट सुनवाइए न
भाई , पहले भी सुन चुका हूं, यही-इसी जगह। मगर जब तक महफिल मे और लोग न हो, मज़ा नहीं आता। सो इस बार आ गया।:)
बहुत खूब! शुक्रिया!
एक टिप्पणी भेजें