शनिवार, दिसंबर 22, 2007

शुभकामनाऍं

आप सबको बड़े दिन क्रिसमस और नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ।
खासकर इनको


मंगलवार, अक्टूबर 23, 2007

पुरानी रामलीला, अंदाज़ नया


राम लीला के दिन हैं। हमारे मोहल्‍ले में भी रामलीला होनी तय हुई। आसार कुछ ऐसे बने कि लगा शायद राम के जन्‍म लेने से पहले ही रामलीला कमेटी और मोहल्‍ला समिति में महाभारत हो जाएगी।

मुद्दा था मोहल्‍ले के बीचोंबीच ताजा-ताजा बने पार्क में रामलीला करवाने को लेकर। मोहल्‍ले वाले बोल रहे थे कि बड़ी मुश्किल से तो सरकार को पार्क बनाने की ध्‍यान आया था हफ्ता-पंद्रह दिन मेहनत करके मजदूरों ने बंजर मैदान को पार्क की शक्‍ल दी थी और अब बस्‍ती बसी नहीं और लूटने पहले आ गए।

दूसरी ओर भी राम जी के भक्‍त थे। ये उनकी आस्‍था का मामला था फिर चाहे किसी को कितनी भी परेशानी हो। आस्‍था के मामले में तो कोई समझौता नहीं हो सकता, एक यही तो बहाना है जिसे आगे रखकर रामभक्‍त चाहे कितनी गुण्‍डागर्दी करें, चाहे कितनी ही अव्‍यवस्‍था फैलाऍं कोई रोक-टोक नहीं।

खैर, रामभक्‍तों ने तम्‍बू तान दिया। हम मोहल्‍ले वाले रामलीला देखने को मजबूर थे। राम-राम करके रामलीला शुरु हुई। मेरे कमरे के छज्‍जे में और कैकेयी कोप भवन में केवल एक सड़क का फासला था। मैं रामलीला देखता तो नहीं था पर उसे सुनने के लिए मजबूर था। राम जी बोल रहे थे कि 'आपके वचन का मैं अपने प्राण देकर भी पालन करुंगा माते, भरत को राज्‍य मिले इससे ज्‍यादा खुशी की बात मेरे लिए और क्‍या हो सकती है।' सब ठीकठाक था पर जब मैंने राम जी को लगातार तीसरे दिन भी यही संवाद बोलते सुना तो लगा शायद कलियुग के राम ने राज्‍य छोड़ने का विचार त्‍याग दिया है और आज के नेताओं से प्रभावित होकर कैकेयी को केवल आश्‍वासन देकर बहला रहे हैं। असलियत क्‍या थी ये तो वो ही जाने, बहरहाल ।

इस रामलीला में एक और चीज़ ध्‍यान देने वाली थी की इसमें कभी भी अचानक सुदामा की एंट्री हो जाती थी। अचानक से गाना बजने लगता था 'अरे द्वारपालों कन्‍हैया को कह दो, दर पे तुम्‍हारे गरीब आ गया है'। अब राम जी के महल में कन्‍हैया कहॉं से आया ये एक विचारणीय प्रश्‍न है।

राम-राम करते दशमी का दिन भी आया। रावण, मेघनाद और कुम्‍भकर्ण के साथ फुंकने के लिए खड़ा था, मोहल्‍ले की गलियों को फेरीवालों ने सुपर बाज़ार बना दिया था। तिल धरने की जगह नहीं थी। मोहल्‍ले वालों परेशानी तो थी पर यह सोचकर सुकून था कि चलो आज फुंकेगा तो चैन मिलेगा।

राम लक्ष्‍मण तैयार थे। धनुष हाथ में, तीर कमान पर चढ़ाए रावण,मेघनाद और कुम्‍भकर्ण को मारने को तैयार। पार्क की अबतक टूट चुकी चारदीवारी पर सैकड़ों लोग जय श्री राम करके राम जी का जोश बढ़ा रहे थे। मंच से उद्घोषक घोषणा कर रहा था। बस रावण्‍ा के पापों का अंत हो गया है। अब श्रीराम रावण का वध करेंगे और फिर पटाखों से भरा पुतला फूंकेंगे। बच्‍चों का खुशी का ठिकाना नहीं था, वो रावण के जलने और पटाखों के फुटने का इंतज़ार कर रहे थे।

राम जी रावण के पीछे दौड़े, रावण आगे राम जी पीछे। पूरे मैदान में भागमभाग चल रही थी। इंतज़ार था की मंच से घोषणा हो और राम जी रावण का वध करें। रावण भी इसी इंतज़ार में था कि कब राम जी उसे मारें।
इसी बीच पता नहीं कहॉं से एक स्‍वयंभू हनुमान प्रकट हुए और सबकी नज़रे बचाते हुए इन भाईसाहब ने मेघनाद के पुतले के नीचे पड़ी फूस को तिल्‍ली दिखा दी। फिर क्‍या था पटाखों की धूम-धाम शुरु हो गई। बच्‍चों ने तालियॉं बजा दी।

मंच से उद्घोषणा बंद हो गई। राम जी भौचंक, लक्ष्‍मण कभी अपने हाथ में धनुष चढ़े तीर को देखे कभी मेघनाद को । वो तो रुआंसा हो गया, शायद उसका पहला मौका था मेघनाद को मारने का और वो भी किसी और ने छीन लिया था।

ऐसे में रावण ने समझदारी दिखाते हुए राम जी को पकड़ा, हनुमान व लक्ष्‍मण को इशारा किया और ले गया अपने ही पुतले के पास। वो राम जी को बार-बार बोले कि मेरे का मारो, राम जी तो बिल्‍कुल सन्‍नाटे में थे। खैर रावण खुद ही हे शिव शम्‍भो कहता हुआ गत् प्राण हुआ और किसी ने राम जी का हाथ पकड़ कर कुम्‍भकर्ण और रावण के पुतलों को आग लगाई।

अब तक राम जी को हनुमान ने संजीवनी सुंघा दी थी और उनकी कुछ चेतना लौटी। चेतना लौटते ही उन्‍होंने दो-चार हवाई फायर किए अपने धनुष से।

अब स्थितियों को सम्‍भालते हुए हनुमान, लक्ष्‍मण और अन्‍य कमेटी वालों ने जयकारा लगाया बोलो श्री रामचन्‍द्र भगवान् की जय

हमने भी जय श्री राम का जय घोष किया और अपने मोहल्‍ले से राम जी को इस साल विदा किया।

गुरुवार, सितंबर 20, 2007

सेतुसमुद्रम या सफेद हाथी

  • क्‍या पुल तोड़ा जाए ?
  • क्‍या पुल है ?
  • है तो किसने बनाया ?
  • अगर बनाया तो क्‍या बनाने वाला कभी था ?

सरकार तय नहीं कर पा रही है कि राम को आधिकारिक रूप से स्‍वीकारें या नहीं।हलफ़नामे पर हलफनामे दाखिल किए जा रहे हैं। पहली बार राम को लेकर तूतू-मैंमैं होते देखा सुना वो भी सत्ता पाटी वाले 'राम' और 'अंबिका' के बीच।

राम के नाम पर निलंबित हुए अधिका‍रियों के परिजन आजकल केवल राम को ही याद कर रहे होंगे।

उधर विपक्षी दल वाले भी देश की जनता को राम भरोसे छोड़कर चक्‍केजाम करने में जुटे हैं।

अब सरकार बोल रही है कि हम तो केवल भाजपा की परियोजना को आगे बढ़ा रहे हैं। वाजपेयी जी ने ही इस सेतुसमुद्रम परियोजना का जयघोष किया था। मामला आस्‍था विश्‍वास और देश की प्रगति (?) का है।

मेरे मतानुसार तो राम के अस्तित्‍व पर तो सवाल उठाना ही मूर्खता है। राम हैं और जरुर हैं, यह तो कोई नास्तिक भी बता देगा पिछले 60 साल की भारत यात्रा को देखकर। जिस तरह से घोटालों तथा बेइमानी का 'इन्‍फ्लैशन इंडैक्‍स' लगातार बढ़ते जाने के बावजूद देश चल रहा है और अच्‍छा चल रहा है उसे देखकर तो यही कह सकते हैं सबकुछ राम भरोसे ही है।खैर, आस्‍था विश्‍वास और इन सारी बातों को कुछ देर के लिए उठाकर एक तरफ रख दे और फिर सोचें कि क्‍या सेतुसमुद्रम परियोजना इतनी आवश्‍यक ? क्‍या वास्‍तव में इससे देश का कुछ भला होगा ?कहा जा रहा है कि इस परियोजना के पूरा होने से

  • आज के मुकाबले 785 किलोमीटर के अनावश्यक सफर की बचत होगी!
  • प्रत्येक सफर में हर जहाज का 30 घंटे का समय बचेगा।
  • फलस्‍वरुप प्रत्येक जहाज के ईंघन खर्च में बचत की वजह से भारत को प्रतिवर्ष 215 करोड़ रुपयों की बचत होगी।
  • इसके अलावा भारत की दक्षिण-पूवीर्य तट रेखा पर जहाजों का आवागमन बढ़ने से पूरे क्षेत्र को कई तरह के लाभ मिलेंगे। व्‍यापार में वृद्धि तो होगी ही।
  • 215 करोड़ की बचत के चलते या परियोजना 12 साल में 2400 करोड़ का अपना खर्चा भी पूरा कर लेगी।

18 सितम्‍बर को हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स के मुखपृष्‍ठ पर छपे इंद्रजीत हाजरा के आलेख को अगर देखें तो स्थितियॉं काफी अलग दिखाई देती हैं। अर्थशास्‍त्री जैकब जॉन की अगर माने तो जिस रिपोर्ट को आधार बनाकर सरकार पूरी परियोजना को कार्यान्वित कर रही है, उस रिपोर्ट में तथ्‍यों को कुछ ज्‍यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है। ये रिपोर्ट इंजीनीयरिंग सलाहकार फर्म एल एंड टी रामबॉल ने तैयार की थी। इसके अधिकारी अब कोई टिप्‍पणी करने से बचते हुए चुप्‍पी साधे हुए हैं। नीचे उस लेख को ज्‍यों का त्‍यो उद्धृत कर रहा हूँ।

Hindustan Times 18 Sep 2007

Ram Setu: Good politics, bad economics

Indrajit HazraRameshwaram/ChennaiSTANDING ON the shoreline at Dhanushkodi near Rameshwaram, one can't see the underwater structure that some believe was built by Lord Ram and others to be a coral reef formation. But one can make out two rectangular structures on the horizon. Not more than 7-8 km into the sea, two dredging ships lie idle not unlike two sunbathing elephants. But do they represent one giant Rs 3,000 crore-plus white elephant in the making? Until last month, when a Supreme Court order stopped work on the Sethusamudram Canal Project (SSCP) to ascertain possible ecological damage, these ships were busy dredging to make a 12 metre deep, 300 metre wide navigable canal ready by 2008. The canal, according to its champions, will considerably reduce shipping time and fuel expenses between the east and west coasts of India by providing a shorter alternative to travelling around Sri Lanka.

With the VHP-BJP adding its spanner in the canal work by protesting against any destruction of the Ram Setu (or Adam's Bridge), the project is under fire. But there could be a more compelling reason than religious damage for the Sethusamudram Canal to be a bad idea: bad economics.Some 666 km away from Rameshwaram, the Chennai office of L&T Ramboll, the engineering consultancy firm that prepared a detailed project report on the SSCP in 2004, was shut on the occasion of Vinayak Chaturthi. But even two days later, T. Srinivasan - who led the team that prepared the feasibility report (used by the government to go ahead with the project) - is mum about the criticisms levelled at it.

A report by infrastructure economist Jacob John shows that that the L&T Ramboll report overestimates the distance saved for ships by assuming Kanyakumari and Tuticorin as starting points for voyages around the Indian peninsula. "Ships that arrive from Europe and Africa do not need to touch these destinations before going around Sri Lanka, making the distance saved for these ships much smaller," he says. This observation is important because 60 per cent of the planned revenue of the canal is to come from international shipping. On being asked whether any shipping companies, foreign or domestic, have come on board promising future use of the canal, Sethusamudram Corp Ltd Superintendent Engineer, Manickam, is furtive. "The Dredging Corporation of India is very much involved in the project," he says by way of an answer. The feasibility report's projected saving in time seems to have overlooked the fact that ships will have to slow down considerably after they enter the canal. Also, the need to have pilots guiding the ships once in the canal will add to the layering of cost and time.

Prabir De, a maritime economist and Associate Fellow at the Research and Information System for Developing Countries, is skeptical about the business model of the project. "The overwhelming revenues are generated from container handling. Some 700,000 of the million containers being handled currentlyin Colombo are Indian and a significant amount of that figure could be diverted if the Sethusamnudram canal is up and running. But this seems to be a 'static' concept." He goes on to explain that despite thepossibility of additional container revenues, the eco nomic cons are likely to outweigh the pros. With the time of travel not being reduced between Kolkata and Tuticorin by the projected 340 nautical miles and between Chennnai and Tuticorin by 434 nautical miles - because of slower speeds and piloting -ships may actually find it financially unfeasible to use the canal. Retired Indian Navy Captain, H. Balakrishnan, who had come out with his own economic analysis of the project in March 2007, adds another economic disincentive.

"The open source literature on the SSCP indicates that vessels up to 32,000 DWT (dead weight tonnage) can navigate through the canal. However, in the current global shipping scenario, to reduce operating costs and cater to the enormous growth in shipping needs, trends are towards operating vessels of 60,000 DWT and above." In other words, bulk carriers won't be able to pass through the canal. According to John, "It will take more than 200 years for the project to break even."

When dealing with new ports or canals in India, hydraulic models are normally constructed to carry out tests on a much smaller scale. The Central Water and Power Research Station (CWPRS) at Kharakvasla near Pune, under the Union Ministry of Water Resources, is usually sought out for this purpose. CWPRS Director V .M. Bendre confirms that although such a test is not mandatory, "some other expert body must have conducted tests on the SSCP hydraulic model". The National Environmental Engineering Research In stitute (NEERI) prepared an Initial Environmental Examination (IEE) and a subsequent study of the project. There is no specific mention of any hydraulic model. Which brings one to the question: whom will this Rs 3,000-plus project serve? Not the shipping industry, it seems, as not enough ships are likely to take this contentious "short cut".

Prabir De ventures an answer: "Frankly, it's politics that is pushing the project. Very few people may end up being benefited by the canal. But a big project always looks good even if it actually ends up with more problems than benefits." So one doesn't even have to be a North Indian "Ram bhakt" to be worried about the Sethusamudram Canal Project.

शनिवार, जुलाई 14, 2007

शनि, सनसनी और टीआरपी

आज फिर शनिवार है और सुना है कि आज शनि अमावस्‍या भी है। हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार आज के दिन शनिदेव अपने चलने की दिशा बदलते हैं। जिससे उनका जो प्रभाव बाकी राशियों पर पड़ता है उसमें भी फ़र्क आ जाता है।

इस पूरी जानकारी के बाद ये आसानी से समझा जा सकता है कि आज के दिन भारत के हिन्‍दी टीवी समाचार चैनल वाले कितने व्‍यस्‍त होंगे।
कैसे ? अरे आप कैसे भारतीय है और कैसे टीवी दर्शक हैं जो इस तरह का मूर्खतापूर्ण सवाल कर रहे हैं ? क्‍या आपको नहीं पता की भारत में हिन्‍दी समाचार चैनलों की बढ़ती लो‍कप्रियता में शनिदेव का कितना बड़ा योगदान है ?
शुक्रवार शाम से टीवी पर जो शनिदेव अवतरित होते हैं वो शनिवार देर रात तक लगातार अपनी उपस्थिति बनाए रखते हैं। इन दिनों में ज्‍योतिषियों और अन्‍य विद्वानों का महत्‍व भी काफी बढ़ जाता है। अब तो खैर हर चैनल के पास अपने-अपने ‘शनि विशेषज्ञ ’ हो गए हैं। अगर कहा जाए कि कुछ हिन्‍दी समाचार चैनलों की साढ़े साती तो ऐसे ही उतरी है, तो तो वो भी शायद गलत नहीं होगा।
बात तो अब आप भी मानेंगे कि भारत में कुछ गिने-चुने चैनलों को छोड़ दें तो अमूमन सारे हिन्‍दी समाचार चैनल समाचारों को छोड़कर बाकी सबकुछ दिखाते हैं। और तो और कुछ न मिले तो खुद ही समाचार बना भी देते हैं।
सबसे ताज़ा उदाहरण तो श्री राजेश कुमार उर्फ विल्‍स का है। परसों एक चैनल ने ये ‘एक्‍सक्‍लूसिव ब्रेकिंग न्‍यूज़’ दी की सहारनपुर के किसी गांव के एक लड़के को अचानक कुछ ऐसी ज्ञानप्राप्ति हो गई है जिससे वो अब राजेश से विल्‍स बन गया है। बचपन से सीखी भाषा हिन्‍दी भूल गया है और सिर्फ 150 साल पुरानी अमेरिकन अंग्रेज़ी ही बोल रहा है। सिर्फ़ यही नहीं उसे अचानक भौतिकी के उच्‍च ज्ञान का इलहाम भी हो गया है और वो एक वैज्ञानिक हो गया है।
चैनल पर लगातार 3-4 घंटे तक राजेश और उसके साथ अलग-अलग विधाओं के विशेषज्ञ भी मौजूद थे। भौतिकी के इस वैज्ञानिक से जब न्‍यूटन का दूसरा सिद्धांत पूछा गया तो ये वैज्ञानिक महाशय बगलें झांकने लगे। जो अंग्रेज़ी ये श्रीमान् विल्‍स बोल रहे थे वो साफतौर गलत महसूस हो रही थी। ये बात वहॉं बैठे विशेषज्ञों ने भी कही, जिन विशेषज्ञों ने ज्‍यादा मुखर होकर कहने की कोशिश की तो वहीं ब्रेक टाइम हो गया या फिर उन साहब को ही धीरे से किनारे कर दिया गया। ये सारी बातें चैनल के दर्शकों, चैनल की ओर से बुलाए गए अधिकांश विशेषज्ञों तक को समझ में आ रही थी पर सिर्फ़ चैनल और उससे जुड़े लोग, उसके संवाददाता ही इससे अनजान थे। या फिर टीआरपी की चूहा दौड़ में आगे निकलने की होड़ में जानबूझ कर चैनल अनजान बना हुआ था। बार-बार कहा गया कि उक्त राजेश की तीन महीनों की ज़‍िंदगी के बारे में रहस्‍य बना हुआ है। पर वो क्‍या रहस्‍य है ये नहीं बताया गया।
यदि वो रहस्‍योद्घाटन हो जाता तो पूरी एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोरी की चूलें हिल जाती। खैर अगले ही दिन एक दूसरे चैनल ने वो रहस्‍योद्घाटन कर दिया और अब ये उसकी एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोरी थी। तीन महीने राजेश ने उल्‍टी सीधी अंग्रेज़ी पढ़ी। पर वो सही-गलत अंग्रेज़ी न तो गांव में उनके अंग्रेज़ी अध्‍यापक को समझ में आई और ना ही हिन्‍दी खबरी चैनल चलाने वाले अंग्रेज़ी स्‍कूलों के पढ़े चैनलकर्मियों को। ये पहला मौका नहीं है जब कोई समाचार चैनल इस तरह की हरकतों पर उतर आया हो। इसी तरह पिछले दिनों समाचार दर्शकों के साथ एक और भद्दा मज़ाक तब किया गया जब नागपुर में बिना ड्राइवर की कार चलते हुए दिखाई गई।
आज शनिअमावस्‍या पर शनिदेव कृपा करें और अपनी बदलती चाल से हिन्‍दी खबरिया चैनलों के इतने पढ़े-लिखे प्रबंधकों, पत्रकारों और अन्‍य कर्ताधर्ताओं को सद्बुद्धि दें कि वो ये छोटी सी बात समझ सकें कि टीआरपी की चूहा दौड़ अगर आप जीत भी गए तो भी रहेंगे तो चूहे ही।

शनिवार, मार्च 17, 2007


इंशा साहब की एक नज्‍़म

(१)
यह बच्चा किसका बच्चा है ?
यह बच्चा काला काला सा
यह काल सा मटियाला सा
यह बच्चा भूखा भूखा सा
यह बच्चा सूखा सूखा सा
यह बच्चा किसका बच्चा है ?
जो रेत पे तन्हा बैठा है
ना इसके पेट मे रोटी है
ना इसके तन पर कपड़ा है
ना इसके सर पर टोपी है
ना इसके पैर में जूता है
ना इसके पास खिलौनों में
कोई भालू है कोई घोड़ा है
ना इसका जी बहलाने को
कोई लोरी है, कोई झूला है
ना इसकी जेब में धेला है
ना इसके हाथ में पैसा है
ना इसके अम्मी अब्बू हैं
ना इसके आपा खाला हैं
यहा सारे जग में तन्है है
यह बच्चा कैसा बच्चा है
(२)
यह सहरा कैसा सहरा है
ना इस सहरा में बादल हैं
ना इस सहरा में बरखा है
ना इस सहरा में बाली है
ना इस सहरा में खो़शा है
ना इस सहरा में सब्ज़ा है
ना इस सहरा में साया है
यह सहरा भूख का सहरा है
यह सहरा मौत का सहरा है
(३)
यह बच्चा कैसे बैठा है
यह बच्चा कब से बैठा है
यह बच्चा क्या कुछ पूछता है
यह बच्चा क्या कुछ कहता है
यह दुनिया कैसी दुनिया है
यह दुनिया किसकी दुनिया है
(४)

इस दुनिया के कुछ टुकड़ों में
कहीं फूल खिले कहीं सब्ज़ा है
कहीं बादल घिर-घर आते हैं
कहीं चश्मा है कहीं दरिया है
कहीं ऊंचे महल अटरिया हैं
कहीं महफिल है, कहीं मेला है
कहीं कपड़ों के बाजार सजे
यह रेशम है ,यह दीबा है
कहीं गल्ले के बाजार सजे
सब गेहूं धान मुहय्या है
कहीं दौलत के संदूक भरे
हां, तांबा, सोना रूपा है
तुम जो मांगो सो हाजिर है
तुम जो चाहो सो मिलता है
इस भूख के दुख की दुनिया में
यह कैसा सुख का सहरा है?
वो किस धरती के टुकड़े हैं
यह किस दुनिया का हिस्सा है?
(५)
हम जिस आदम के बेटे हैं
यह उस आदम का बेटा है
यह आदम एक ही आदम है
वह गोरा है या काला है
यह धरती एक ही धरती है
यह दुनिया एक ही दुनिया है
सब इक दाता के बंदे हैं
सब बंदों का इक दाता है
कुछ पूरब-पच्छिम फर्क नहीं
इस धरती पर हक सबका है
(६)
यह तन्हा बच्चा बेचारा
यह बच्चा जो यहां बैठा है
इस बच्चे की कहीं भूख मिटे
(क्या मुश्किल है हो सकता है)
इस बच्चे को कहीं दूध मिले
(हां,दूध यहां बहुतेरा है )
इस बच्चे का कोई तन ढांके
(क्या कपड़ों का यहां तोड़ा है)
इस बच्चे को कोई गोद में ले
(इन्सान जो अब तक जिंदा है)
फिर देखिये कैसा बच्चा है
यह कितना प्यारा बच्चा है !

(७)
इस जग में सबकुछ रब का है
जो रब का है वो सबका है
सब अपने हैं कोई गैर नहीं
हर चीज़ में सबका साझा है
जो बढ़ता है, जो उगता है
वह दाना है या मेवा है
जो कपड़ा है या कंबल है
जो चांदी है, या सोना है
वह सारा है इस बच्चे का
जो तेरा है, जो मेरा है
यह बच्चा किसका बच्चा है ?
यह बच्चा सबका बच्चा है

गुरुवार, मार्च 08, 2007

शांति स्‍थापना के लिए कत्‍ल -- शांति प्रयास का अमेरिकी फॉर्मुला

दुनिया में शांति बनाए रखने और आतंकवाद का खात्‍मा करने के लिए आज सुबह एक तानाशाह ने दूसरे तानाशाह को फाँसी पर लटका दिया।

खुद के रोपे हुए बीज को पहले पेड़ बनने में पूरी मदद की, इरान को खत्‍म करने के लिए इराक में सद्दाम को बढ़ावा दिया, जब-जब जरुरत पड़ी तो सैन्‍य और आर्थिक सहायता की और जब सद्दाम ने आंखें दिखाईं तो उसे दुनिया का नं 1 दुश्‍मन घोषित कर दिया।

तेल की इस राजनीति में अपना सिक्‍का जमाए रखने के लिए 'शांति के पैरोकार' बुश साहब ने इस दुनिया को अमनचैन का वास्‍ता देकर पहले अफगानिस्‍तान और फिर इराक पर हमला किया। लाखों बेगुनाहों को बेवक्‍त मौत की नींद सुला दिया। और फिर सद्दाम को दुजैल में हुए 148 मौतों का दोषी करार देते हुए सूली चढ़ा दिया। जिस नरसंहार के मुकदमे में यह सजा दी गई वो घटना 1982 की है।

मजे़दार बात यह की 1982 में तो अमेरिका को इस घटना से कोई खास फर्क नहीं पड़ा, पड़ता भी कैसे उस वक्‍त तो सद्दाम अमेरिका का लंगोटिया था और फिर उसने सौ-दो सौ मार भी दिए तो क्‍या। इरान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सद्दाम तो उस वक्‍त अमेरिका के प्रिय मित्रों में से एक था। ठीक उसी तरह जैसे सोवियत संघ के खिलाफ पहले शांतिदूत अमेरिका ने तालिबान को बनाया उसे हर तरह से मदद की और जब अपना काम निकल गया तो तालिबान को इंसानियत का दुश्‍मन बता दिया। जबतक तालिबान या सद्दाम अमेरिकी हितों को नुक्‍सान नहीं पहुँचा रहा था तबतक सब कुछ ठीक था। फिर वो चाहे किसी दूसरे मुल्‍क में आतंकवाद फैलाए या गैर अमेरिकियों को जब चाहे मारे। उस समय तक ना तो ये दोनों खतरनाक थे और ना ही दहशतगर्द। 11 सितंबर के बाद रातों-रात ये दोनों अमेरिका की नज़र में आतंकवादी हो गए। इन दोनों के घोषित आतंकवादी होते ही अमेरिका ने दुनिया को इनसे बचाने का बीड़ा उठाया। और फिर विश्‍व शांतिदूत जॉर्ज बुश ने विश्‍व में अहिंसा का पालन करवाने के लिए तुरंत अपनी सेनाओं को कूच का आदेश दिया।

बुश साहब ने दुनिया को शांति का अमेरिकी फॉर्मुला दिया। जिसके तहत बुश साहब ने अफगा‍निस्‍तान में लाखों बेगुनाहों को कत्‍़ल किया। उसके बाद इराक में बेहिसाब बेकसूर जानें लीं और आज तक ले रहे हैं।

दुनिया के लाट साहब द्वारा किया गया ये नरसंहार शायद अमेरिकी शब्‍दकोष में नरसंहार के परिभाषा में न आता हो। तेल के इस खेल में बुश ने दुनिया को यह समझा दिया कि 'जिसकी लाठी उसकी भैंस'।

मंगलवार, जनवरी 23, 2007

क्योंकि

क्योंकि


...... क्योंकि सपना है अभी भी -
इसलिए तलवार टूटे, अश्व घायल
कोहरे डूबी दिशायें,
कौन दुश्मन, कौन अपने लोग, सब कुछ धुंध-धूमिल,
किन्तु कायम युद्ध का संकल्प है अपना अभी भी
...... क्योंकि है सपना अभी भी!

तोड़ कर अपने चतुर्दिक का छलावा
जबकि घर छोड़ा, गली छोड़ी, नगर छोड़ा,
कुछ नहीं था पास बस इसके अलावा,
विदा बेला, यही सपना भाल पर तुमने तिलक की तरह आँका था
(एक युग के बाद अब तुमको कहां याद होगा)
किन्तु मुझको तो इसी के लिए जीना और लड़ना
है धधकती आग में तपना अभी भी
...... क्योंकि सपना है अभी भी!

तुम नहीं हो, मैं अकेला हूँ मगर
यह तुम्ही हो जो
टूटती तलवार की झंकार में
या भीड़ की जयकार में
या मौत के सुनसान हाहाकार में
फिर गूंज जाती हो
और मुझको
ढाल छूटे, कवच टूटे हुए मुझको
फिर याद आता है कि
सब कुछ खो गया है - दिशाएँ, पहचान, कुंडल-कवच
लेकिन शेष हूँ मैं, युद्धरत् मैं, तुम्हारा मैं
तुम्हारा अपना अभी भी

इसलिए, तलवार टूटी, अश्व घायल,
कोहरे डूबी दिशाएँ,
कौन दुश्मन, कौन अपने लोग, सब कुछ धूंध-धुमिल
किन्तु कायम युद्ध का संकल्प है अपना अभी भी
...... क्योंकि सपना है अभी भी!

- धर्मवीर भारती