रविवार, अक्टूबर 17, 2010

महंगाई मार गई

इस बार मोहल्‍ले में रावण का अकेले ही आना हुआ है।

लगता है रामलीला समिति की जेब पर मेघनाद और कुम्‍भकर्ण को न्‍यौतना भारी पड़ रहा था इसलिए केवल रावण को ही बुलावा भेजा।

 

IMG_6006    IMG_6004

रावण अपने भाई और बेटे के बिना अकेला ही मैदान में खड़ा है।

शाम को रावण को गोली मारेंगे उसे देखने सैकड़ों की संख्‍या में लोग आएंगे, मेला लगेगा। मेले की दुकाने सजनी शुरु हो गई हैं।

IMG_6027 IMG_6047 IMG_6046 IMG_6043IMG_6042IMG_6044   IMG_6032

 

-------------------

पिछले सालों के मेघनाद और रावण सहोदर।

20081009_3763                     20081009_3764

 

--------------------------

पिछले सालों की रामलीला की ऑंखनदेखी पुरानी रामलीला, अंदाज़ नया