शनिवार, मार्च 01, 2008

जहॉं चाहें, वहॉं पत्रिकाऍं

आज बात करते हैं किताबों की दुकान की। जहॉं जाइये अपने पसंद की पत्रिका पढि़ये, वो भी बिना घर से बाहर निकले। जी हॉं, मैं बात कर रहा हूँ एक ऑनलाइन मैगज़ीन स्‍टोर की। इस ऑनलाइन मैगज़ीन स्‍टोर का पता है http://www.ezinemart.com/





इस स्‍टोर में अधिकांश किताबें आप बिना कोई पैसा खर्च किए पढ़ सकते हैं। चाहें तो अपने कम्‍प्‍यूटर पर सेव भी कर सकते हैं। इंडियाटुडे (अंग्रेज़ी और हिन्‍दी), आउटलुक जैसी सामयिक पत्रिकाओं के अलावा बिज़नेसटुडे, मनी ट़डे, आउटलुक प्रोफिट जैसी आर्थिक पुस्‍तकें, महिलाओं की पत्रिकाऍं गृहलक्ष्‍मी, सैवी, न्‍यूवूमैन, लाइफस्‍टाइल पत्रिकाऍं, फिल्‍मी पत्रिकाऍं शोटाइम, स्‍टारडस्‍ट, ऑटोमोबाइल सैक्‍टर की ऑटो भारती से लेकर प्रतियो‍गिता दर्पण जैसी पत्रिकाऍं यहॉं उपलब्‍ध हैं। साथ ही इनमें से कई पत्रिकाओं के पुराने अंक भी आप यहॉं देख सकते हैं।11-12 भागों में बंटे इस साइट पर अभी करीब 35 मैगज़ीन उपलब्‍ध हैं। जिसमें से एकाध को छोड़कर सारी मुफ्त हैं।
सबसे अच्‍छी बात इस साइट के बारे में यह है कि मैगज़ीन पढ़ते वक्‍त उसका रंगरूप बिल्‍कुल वही होता है जैसा कि मुद्रित पुस्‍तक में होता है। एक तरह से छपी हुई किताब को ज्‍यों को त्‍यों नेट पर लगा दिया गया हो।

पन्‍ने पलटने की भी जरूरत नहीं, अनु‍क्रमणिका में अपनी पसंद के लेख पर क्लिक किजिए और सीधे लेख आपके सामने।



आप में से कई लोगों ने शायद यह साइट पहले देखी होगी। मेरे लिए यह नई थी और उपयोगी भी, सोचा आप सबसे साझा करूं।
उपरोक्‍त सारे चित्र ईज़ाइनमार्ट डॉट कॉम से साभार

पुरानी डाक

  • @ द्विवेदी जी, आप जो चाहे वो चित्र अपने ब्‍लॉग पर उपयोग कर सकते हैं। मुझे अच्‍छा लगेगा। चित्र पर मेरे नाम व फ्लिकर एकाउंट या इस चिट्ठे के हाइपर लिंक की अपेक्षा रहेगी।
  • @ यूनूस भाई, कैमरे पर पोस्‍ट जल्‍दी ही लिखूंगा। वैसे भी कैमरे की खरीद पोस्‍ट लायक रही है।
  • @ समीर जी, ममता जी, माला जी, संजीत भाई आप सबको तस्‍वीरें पसंद आई। शुक्रिया। मेरी कोशिश है कि फ्लिकर पर हर 10-15 दिन में कुछ नई तस्‍वीरें डालता रहूँ। देखिएगा।