आखिरकार मैं हिन्दी मे ब्लॉग लिखने में सफल हो ही गया, सफलता अभी आंशिक है, यह ब्लॉग में ऑफिस के कम्प्यूटर से लिख रहा हूँा घर पर अभी तक इंडीक आईएमई ठीक ढंग से इंस्टॉल नहीं हुआ है , उसमें अभी भी हिन्दी टाइपराइटर लेआउट नहीं चालू हो पाए हैं, टाइप करते हुए सिर्फ चौखाने बने हुए आते हैं
जैसा कि दिख रहा है अभी पूर्णविराम की तलाश जारी है,
कोशिश कर रहे हैं कि अब नौकरी बदली जाए, बहुत दिन हो गए करीब पौने दो साल
घर पर यह हिन्दी टाइपिंग चालू हो जाए तो कुछ लिखने में भी मजा आए
कोशिश जारी है.....
शनिवार, जुलाई 01, 2006
:: Unknown :: 9:49 pm
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 टिप्पणियॉं:
हिन्दी ब्लॉग जगत् में आपका हार्दिक स्वागत् है। आशा है आप निरन्तर लेखन करते रहेंगे।
स्वागत है आपका
हिन्दी टाईपिंग के लिये बरहा बहुत बढ़िया रहेगा इस के नये वर्जन baraha IMI ज्यादा जानकारी आपको यहाँ मिल सकती है ।
http://www.akshargram.com/paricharcha/viewtopic.php?id=262
आपका स्वागत है.
उम्मिद है आपका ब्लोग नारद पर सम्मलित हो गया होगा.
भैय्ये,
नौकरी बदलने की सोच रहे हो? पहले ये जरूर पढ लियो.
http://vijaywadnere.blogspot.com/2006/02/blog-post_21.html
वैसे, स्वागत है आपका, हिन्दी ब्लाग जगत में!!
एक टिप्पणी भेजें